दोस्तो अगर आप भी चाइना ब्रैंड के फोन चला चला कर थक गए है तो बिल्कुल भी फिक्र न करे क्योंकि अब Google Pixel 7a 5G स्मार्टफोन आपके बजट मे मिल रहा है Google का यह फोन बाकी फ्लैगशिप फोनो के मुकाबले काफी कम कीमत मे मिल रहा है तथा इसके फीचर्स भी बहुत दमदार है इसकी कीमत व फीचर्स जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये।
Google Pixel 7a 5G के दमदार फीचर्स
कंपनी ने अपने इस फोन मे बहुत दमदार फीचर्स दिये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे इसमें फ्लैगशिप फीचर्स होने के बावजूद इस फोन की कीमत काफी कम है, इस फोन का कैमरा आपको सबसे ज्यादा पसंद आयेगा तो आईये इसके फीचर्स के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
डिस्प्ले : इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस फोन मे 90Hz की 6.1Inch OLED Full HD+ HDR Support डिस्प्ले दी है जो आपकी Viewing Experience को एक्स्ट्रा Enhance कर देता है इसकी फ्लैगशिप डिस्प्ले आपको बहुत पसंद आयेगी।
Powerful Performence Prosesor :
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन मे Google Tensor G2 5G Octa Core प्रोसेसर दिया है जो इस फोन को बिल्कुल लैग फ्री फोन बनाता है तथा यदि आप गेमिंग का शौक भी रखते है तो यह फोन आपको हाई सेटिंग्स पर बिल्कुल लैग फ्री गेमिंग करने मे भी बहुत मदद करेगा, Google का यह अपना प्रोसेसर है जो किसी भी और फ्लैगशिप प्रोसेसर को आसानी से टक्कर दे सकता है।
गजब की कैमरा क्वालिटी
इस फोन के रियर मे Google ने 64Megapixel का OIS के साथ 13Megapixel का Ultrawide कैमरा दिया है इस कैमरा सेटअप के साथ आप 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग 60FPS पर कर सकते है तथा इसके फ्रंट मे 13Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आयेगा क्योकि इस फोन की कैमरा क्वालिटी किसी भी अच्छे खासे महंगे स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी से कई गुना ज्यादा बेहतर है।
Useful Storage Setup :
इस स्मार्टफोन मे 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज का सेटअप दिया गया है जो आपके बहुत काम आने वाला है क्योकि अच्छे फोन मे बड़ा स्टोरेज सेटअप होना बहुत जरूरी है जिससे आप अधिक डाटा स्टोर कर सके।
जानदार बैटरी बैकअप :
अगर इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4300mAh की बैटरी के साथ 18W की चार्जिंग का सपोर्ट आपको देखने को मिलता है जो आपके बहुत काम आने वाला है क्योकि इस फोन का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है।
आपके बजट वाली कीमत
Google के इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत मात्र ₹38,999 है लेकिन आप इस पर बैंक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट लगाकर इसे मात्र ₹35,499 मे अपना बना सकते है तो बिल्कुल भी देरी न करे आज ही चाइना के फोन को बाय बाय बोल दीजिये और Google का यह दमदार फोन खरीद लीजिये।