Motorola edge 50 pro(मोटो रोला लॉन्च करने करने वाला 12GB ओर 125W का फास्ट चार्ज लॉन्च पहले लीक हुआ कुछ फीचर्स जाने

Motorola edge 50 pro



 Motorola की ओर से नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस फोन को चीन में अलग नाम से लॉन्च करने वाली है। चीन में फोन Moto X50 Ultra के नाम से लॉन्च हो सकता है। फोन को कई भारतीय सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो चुके हैं। डिवाइस को FCC, BIS, और TRDA जैसे सर्टिफिकेशंस पर देखा जा चुका है। संभावना है कि कंपनी फोन का ग्लोबल लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल।


Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यहां रिपोर्ट इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले बताती है। फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा, साथ में अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। इसमें 6X तक जूम क्षमता देखने को मिल सकती है। कैमरा में लेजर ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) देखने को मिलेगा। 


प्रोसेसिंग की बात करें तो Edge 50 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जिसके साथ में 12 जीबी रैम, 4500mAh बैटरी, 125W वायर्ड चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। चीन में लॉन्च होने वाला X50 Ultra फोन AI फीचर्स के साथ टीज किया गया है। फोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है। 


Comments