Vivo T3 5G Launch Date in India: की बात करे दोस्तो 21 मार्च को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया 5G फोन लॉन्च होगा जी हा दोस्तो हम बात कर रहे हैं Vivo T3 5G की, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने हाल में ही कन्फर्म की है. ये फोन कम कीमत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि, ये एक एंट्री लेवल 5G डिवाइस नहीं होगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें ओर कीमत के बारे में
Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड Vivo T3 5G को जल्द ही पेश करेगा. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ये ब्रांड का बजट 5G फोन होगा, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आ सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी.
हैंडसेट MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं Vivo T3 5G की खास बातें.
कितनी होगी कीमत?
Vivo का ये फोन अगले हफ्ते 21 मार्च को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे. कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका पेज भी लाइव कर दिया है, जिससे फोन का डिजाइन कन्फर्म हो गया है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और फ्रेम के साथ आएगा. ये फोन दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर में उपलब्ध होगा. हैंडसेट की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.