Apple iPad Air Launch: ऐपल ने अपने नए iPads को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPad Air और iPad Pro के लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है. दोनों ही मॉडल्स 11-inch और 13-inch स्क्रीन साइज में आते हैं. हालांकि, iPad Air में अभी भी आपको OLED डिस्प्ले नहीं मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने M4 चिपसेट को भी इंट्रोड्यूस किया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स
Apple ने नए iPad लाइन-अप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPad Air और iPad Pro के लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है. ये पहला मौका है जब ब्रांड ने iPad Air को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. ये डिवाइस ट्रेडिशनल 11-inch स्क्रीन साइज के साथ 13-inch स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा.
ब्रांड ने इसे लेटेस्ट M2 चिप के साथ लॉन्च किया है. iPad Air 2024 को आप ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. लेटेस्ट iPad Air में आपको सिंगल रियर कैमरा, USB टाइप-सी चार्जिंग और फ्रंट कैमरा मिलता है. इसे आप 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकेंगे.
कितनी है कीमत?
iPad Air 2024 में 12MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस ऐलुमिनियम बॉडी के साथ आता है. इस डिवाइस को आप भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे. वहीं 13-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इसमें टच आईडी, 5G, मैजिक की-बोर्ड सपोर्ट, लैंडस्कैप स्टीरियो ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं.