Petrol Diesel Price Latest Update :इससे कहते है असली तोहफा 10 रुपए कम हुआ पेट्रोल की कीमत जाने कितना हुआ डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Latest Update :इससे कहते है असली तोहफा 10 रुपए कम हुआ  पेट्रोल की कीमत जाने कितना हुआ डीजल की कीमत

 

दोस्तो इसे कहते हैं असली तोहफा! 10 रुपए कम हुए पेट्रोल के रेट, Government Reduced Petrol Prices by 10 Rupees on Eid al-Adha Festival




इस्लामाबादः Government Reduced Petrol Prices by 10 Rupees  लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में किसी चीज के दाम कम होने की खबर आए तो यह आम आदमी के लिए बड़ी राहत देने वाली बात होती है। ऐसा ही हुआ ईद-उल-अजहा से पहले। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम में 10.20 तो वहीं डीजल की कीमत में 2.33 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इस कटौती से पेट्रोल की कीमत 258.16 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि एचएसडी की कीमत 267.89 रुपये प्रति लीटर होगी। सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है


Government Reduced Petrol Prices by 10 Rupees  पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में क्रमश: 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 258.16 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की कीमत 267.89 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी।



बता दें कि पाकिस्तान का वित्त विभाग आमतौर पर हर 15 दिन में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है। विभाग ने ताजा मूल्य कटौती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की और कहा कि नई कीमतें अगले पखवाड़े तक लागू रहेंगी। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल की जो कीमत है वह भारत से करीब ढाई गुना ज्यादा है। क्योंकि, भारत में पेट्रोल का प्राइस अलग-अलग राज्यों में 96 रुपये से लेकर 110 रुपये तक है












Comments