Honor magic 7 pro release date and specifications and price in india मिलेगा लल्लन टॉप फीचर्स

Honor magic 7 pro release date and specifications and price in india मिलेगा लल्लन टॉप फीचर्स


 

Honor Magic 7 Pro फोन एक  बार फिर से लीक्स में सामने आया है। कंपनी की यह स्मार्टफोन सीरीज चीन में जल्द ही  लॉन्च हो सकती है। सीरीज में Honor Magic 7, Magic 7 Pro, Magic 7 Ultimate जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। Honor Magic 7 Pro इन दिनों सुर्खियों में बना  हुआ  है। हाल ही में फोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए थे, और अब इसकी रियल लाइफ इमेज लीक हो गई है। फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है। इसमें 2K डिस्प्ले होगा और कई आकर्षक फीचर्स  होंगे। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट। 


Honor Magic 7 Pro फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। यह Honor Magic 6 Pro का सक्सेसर होगा। लॉन्च से पहले फोन की रियल लाइफ इमेज लीक होने का दावा किया गया है। Weibo पर vio  चीन के पॉपुलर टिप्स्टर द्वारा फोन के फोटो लीक किए गए हैं। फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले देखा जा सकता है। 


इसमें फ्रंट पैनल की बात करें तो सेंटर में पिल-शेप कटआउट देखने को मिल सकता है। यहां पर फोन का सेल्फी कैमरा दिया गया है, साथ में कुछ एडिशनल सेंसर्स भी मौजूद हो सकते हैं। लेकिन कटआउट Honor Magic 6 Pro से साइज में थोड़ा छोटा हो सकता है। फोन में फ्लैट मिडल फ्रेम दिया जा सकता है। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। 


बैटरी की बात करें तो इसमें हाई डेंसिटी सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कंपनी कर सकती है। फोन में 50MP का OmniVision OV50H सेंसर मेन कैमरा के रूप में आ सकता है। वहीं 50MP Sony IMX882 सेंसर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के रूप में आ सकता है। खबर है कि कंपनी इस सीरीज के साथ AI Agent लॉन्च कर सकती है। यानी फोन AI फीचर्स से भरपूर हो सकता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि अगले महीने मार्केट में दस्तक देगा। इसी समय के आसपास फोन भी मार्केट में एंट्री ले सकता है। 



Comments