ये तो बवाल हो गया oppo के ये दो मोबाइल हो रहा सस्ता मिल रहा बंपर ऑफर F27 ओर F27 Pro 5G जाने पूरी डिटेल

ये तो बवाल हो गया oppo के ये दो मोबाइल हो रहा सस्ता मिल रहा बंपर ऑफर F27 ओर F27 Pro 5G जाने पूरी डिटेल

 

OPPO F27 Series : कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन्‍स पर नए ऑफर्स की पेशकश की है। इन्‍हें 10 फीसदी के इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पर लिया जा सकता है। नो-कॉस्‍ट ईएमआई का भी ऑप्‍शन है


OPPO F27 Series Discount :

OPPO F27 सीरीज को कुछ वक्‍त पहले लॉन्‍च किया गया था। कंपनी ने OPPO F27 और OPPO F27 Pro+ 5G को लॉन्‍च किया था। दोनों ही फोन्‍स स्‍टाइल और ड्यूरैबिलिटी पर फोकस करते हैं। F27 Pro+ 5G भारत में लॉन्‍च पहला फोन है, जिसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। यानी यह पानी-धूल आदि से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन्‍स पर नए ऑफर्स की पेशकश की है। इन्‍हें 10 फीसदी के इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पर लिया जा सकता है। नो-कॉस्‍ट ईएमआई का भी ऑप्‍शन कंपनी दे रही है। 


OPPO F27 OPPO F27 Pro+5G
Special Offers, discounts 



ओपो ने बताया है कि जो यूजर्स 1 से 15 सितंबर के बीच डिवाइस खरीदेंगे, उन्‍हें 180 दिनों के अंदर एक्‍सीडेंटल डैमेज होने की कंडीशन में वन-टाइम स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी। 6 महीनों के लिए यह फोन नो-कॉस्‍ट EMI पर लिया जा सकता है। 8 महीनों के लिए कंस्‍यूमर लोन की सुविधा दी जा रही है। HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से फोन की खरीदारी पर 10 फीसदी इंस्‍टेंट कैशबैक दिया जाएगा


OPPO F27, OPPO F27 Pro+ 5G Price in india 



OPPO F27 5G की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB मॉडल 24,999 रुपये का है। फोन को अंबर ऑरेंज और एमरल्‍ड ग्रीन कलर्स में लिया जा सकता है। OPPO F27 Pro+ 5G के दाम 8GB+128GB मॉडल के लिए 27,999 रुपये हैं। यह 8GB+256GB मॉडल में 29,999 रुपये में लिया जा सकता है।







Comments