TVS Apache RR 310 bike: अब मचाएगा मार्केट में तहलका ABS फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत

TVS Apache RR 310 bike: अब मचाएगा मार्केट में तहलका ABS फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत

 

ABS फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Apache RR 310 bike अगर आप भी यामाहा के दमदार इंजन और शानदार फीचर्स जैसी bike को पसंद करते और आप उसके जैसा कोई bike लेना चाहते वह भी अपने बिल्कुल बजट रेंज में तो आज इस आर्टिकल में आप सभी के लिए tvs की और से दमदार और तगड़ा bike लेकर आए हैं। जो अधिक धांसू फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ नजर आएगी।


TVS Apache RR 310 इंजन और माइलेज


TVS Apache RR 310 bike में मिलने वाली धांसू इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये bike में 309.29 cc का जबरदस्त इंजन भी दिया जायेगा।जो डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है। RR 310 बाइक में हमें डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।अब ये बाइक 23.17 bhp की पावर में 10509 का rpm तथा 18.92 nm पर 9460 का rpm जनरेट करने में भी सफल होंगे।साथ ही ये bike में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 27 से 28km के बीच का माइलेज भी दिया जायेगा।


TVS Apache RR 310 फीचर्स


TVS Apache RR 310 bike बाइक में मिलने वाले सॉलिड फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में Digital instrument cluster, all important like speedometer, odometer, trip meter फीचर्स भी नजर आएंगे।साथ ही आपको डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट भी किया जायेगा।अब ये bike में 4.79 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है।जिसमें bike की स्पीड माइलेज जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे।अब ये bike में आपको phone को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स भी मिलेंगे।RR 310 बाइक का टोटल वजन 170 किलोग्राम है।


TVS Apache RR 310 bike कीमत


TVS Apache RR 310 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1 लाख बताई जा रही।ABS फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेगी तहलका Apache RR 310 bike









Comments