दोस्तो 100 kmph की स्पीड से चलने वाली Hero Xtreme 125R युवाओ को कर रही पागल जाने क्या है खास बात Hero Xtreme 125R भारत में 125cc स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प है। यह अपनी स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। यदि आप Hero Xtreme 125R खरीदने का विचार कर रहे हैं, इस खबर मर आपको और जानकारी दी हुई है इसलिए खबर को अंत तक पढ़िए
Hero Xtreme 125R Top speed
Hero Xtreme 125R की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) से थोड़ी कम है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और 8000 rpm पर 11.38 bhp की अधिकतम शक्ति और 7000 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
Hero Xtreme 125R के खास फीचर्स
जैसा की आपको पता ही होंगे हमारे देश में बिना फीचर्स के कोई वास्तु को नहीं ख़रीदा जाता है तो आपको बता दे की Hero Xtreme 125R का ARAI-प्रमाणित माइलेज 66 kmpl है। हालांकि, वास्तविक माइलेज आपके राइडिंग स्टाइल, सड़क की स्थिति और ट्रैफिक कंडीशंस जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है
युवाओ को आ रही पसंद
Hero Xtreme 125R उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक स्टाइलिश, किफायती और ईंधन-कुशल 125cc स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं। यदि आप उच्च गति वाले राइडिंग का आनंद लेते हैं, इसलिए यह गाड़ी युवाओ के द्वारा कुछ अधिक ही पसंद की जा रह है जिससे की आने वाले समय में यह गाड़ी लोग को अपनी और आकर्षित करेंगी
इस गाड़ी के कीमत के बार में
हीरो एक्सट्रीम 125R इसके एक्सट्रीम 125R IBS वेरीएंट की क़ीमत 96,805 रुपए से शुरू होती है।दूसरे वेरीएंट – एक्सट्रीम 125R सिंगल चैनल एबीएस की क़ीमत 1,02,163 रुपए है।बताई गई एक्सट्रीम 125R क़ीमतें औसत एक्स-शोरूम क़ीमत हैं