पापा के पारियों को गिफ्ट देने के लिए आ गई गजब के फीचर्स के साथ TVS iQube की Electric स्कूटर जाने क्या कीमत

पापा के पारियों को गिफ्ट देने के लिए आ गई गजब के फीचर्स के साथ TVS iQube की Electric स्कूटर जाने क्या कीमत

 

दोस्तो TVS iQube की Electric स्कूटर। अगर आप भी आज के टाइम में ये स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हो तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS iQube Electric स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे।सभी को बताना चाहेंगे कि TVS iQube Electric स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,44,154 लाख है। लेकिन इसे 28,408 हजार के डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हो।


TVS iQube Electric Features


जिसमे मिलने वाले दनादन फीचर्स की बात करे तो TVS iQube Electric स्कूटर में आपको बहुत ही खास फीचर्स भी दिए जायेगे। जिसमे आपको पुश बटनStart, 7-inch TFT touchscreen digital instrument console, Bluetooth connectivity, Navigation, Call Alert, SMS Alert, Geo Fencing, Anti Theft Alarm, USB Charging Point, Music Control, OTA, External Speaker जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।


TVS iQube Electric Battery & Mileage


TVS iQube स्कूटर का 3.4 kWh वैरिएंट 100km की वास्तविक रेंज भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आपको 0-80%चार्ज होने में दो घंटे और 50 मिनट लगते हैं। दूसरी ओर से 5.1 kWh वैरिएंट में अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक होने का दावा भी दिया जायेगा। जो एक बार चार्ज करने पर 150km की रेंज भी उपलब्ध करेगा।


TVS iQube Electric Price & EMI Plan


अगर कीमत की बात कर ली जाए तो TVS iQube Electric स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,44,154 लाख बताई जा रही।  जिसे इसे 28,408 हजार के डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हो। साथ ही डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,15,746  लाख का लोन लेना होगा। जिसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 3,376 रुपए की emi भी भरनी होगी।Birthday गर्ल को गिफ्ट करे दनादन फीचर्स वाली TVS iQube की Electric स्कूटर

Comments